IPL 2020 Auction : Chris Lynn, Tom Banton, 3 Openers who could get highest bid | वनइंडिया हिंदी

2019-12-04 682

The IPL 2020 auction is right around the corner, and all the eight teams would be busy with their plans and strategies for the mega event which will take place on 19 December in Kolkata. As many as 971 players have put their hat in the ring to go under the hammer. However, there are only 73 vacant spots up for grabs, and it would be interesting to note how each team will fill in their remaining places. Here are 3 explosive batsman who could get highest bid in IPL auction 2020.

19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल ऑक्शन होना है. कुल 971 खिलाड़ियों ने इस नीलामी में हिस्सा लिया है. जबकि 73 खिलाड़ियों की जगह ही बस खाली है. दुनिया भर के कई क्रिकेटरों ने आईपीएल की नीलामी में अपना नाम दिया है. जबकि कई ऐसे भी क्रिकेटर रहे, जिन्होंने इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया. बहरहाल, आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन तीन सलामी बल्लेबाजों के बारे में जिनपर सभी फ्रेंचाइजी जमकर बोलियां लगाने वाली है. इस लिस्ट में पहला नाम क्रिस लिन का है. क्रिस लिन को कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. केकेआर के इस फैसले पर सभी को हैरानी भी हो रही है. मगर, क्या वापस क्रिस लिन केकेआर में जाएंगे? इसका इन्तजार करना होगा.

#ChrisLynn #TomBanton #IPLAuction